छोटा करके देखिये जीवन का विस्तार, आँखों भर आकाश है, बाँहों भर संसार. सबकी पूजा एक सी, अलग अलग हर रीत, मस्जिद जाए मौलवी, कोयल गाए गीत. नदिया सींचे खेत को, तोता कुतरे आम, सूरज ठेकेदार सा सबको बांटे काम! सपना झरना नींद का, जागी आँखें प्यास, पाना, खोना, खोजना, साँसों का इतिहास.